निम्नलिखित को अंतराल रूप में लिखिए

$\{x: x \in R,-4< x \leq 6\}$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$\{ x:x \in R, - 4\, < \,x\, \le \,6\}  = ( - 4,6]$

Similar Questions

निम्नलिखित समुच्चयों में से प्रत्येक के लिए बताइए कि कौन परिमित है और कौन अपरिमित है ?

उन संख्याओं का समुच्चय जो $5$ के गुणज हैं।

समुच्चय ${1, 2, 3} $ के वास्तविक उपसमुच्चयों की संख्या है

निम्नलिखित में से कौन से रिक्त समुच्चय के उदाहरण हैं ?

$\{y: y$ किन्हीं भी दो समांतर रेखाओं का उभयनिष्ठ बिंदु है $\}$

निम्नलिखित समुच्चयों को समुच्चय निर्माण रूप में व्यक्त कीजिए

$\{2,4,6, \ldots\}$

निम्नलिखित में कौन से समुच्चय हैं ? अपने उत्तर का औचित्य बताइए

सभी सम पूर्णांकों का संग्रह।